भोजपुरी इंडस्ट्री से जितने लोग राजनीति में आए है सब अपना पहला चुनाव हार गए है

Belal Jani
By -


अभिनेता मनोज तिवारी पहली बार 2009 में सपा के टिकट पर गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़े थे !

रवि किशन शुक्ला पहली बार 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से धनंजय सिंह के खिलाफ लड़े थे !

दिनेश लाल निरहुआ अपना पहला चुनाव 2019 भाजपा के टिकट पर आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ लड़े थे !

उसी क्रम में पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार 2024 में काराकाट से लड़े और चुनाव हार गए।

इस बार खेसारी लाल यादव अपने जीवन का पहला चुनाव छपरा से आरजेडी के सिंबल पर लड़े और हार गए ! 

उधर अभिनेता रितेश पाण्डेय भी पहली बार करहगर से जनसुराज प्रत्याशी के तौर कर चुनावी रण में थे और हार गए !