सांकेतिक चित्र
जौनपुर। अलग-अलग स्थान पर फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के चलते युवक की मौत हो गई। जबकि किशोरी की हालत बिगड़ गई किशोरी का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में युवक की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।
सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर मोहल्ला निवासी अरनजय सोनकर उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जैनेंद्र सोनकर सोमवार तीसरे पहर घर के दूसरे तल पर अपने कमरे में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। कुछ समय उसे घर में न देखकर परिजन उसे उसके कमरे में देखने गए तो आवाक रह गए दरवाजे के सहारे गमछा से बना फंदा गले में डालें वह लटक रहा था। परिजन उसे किसी तरह फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर उसके शव को उतारने के पश्चात पुलिस को सूचना दिए।अरनजय की मौत से परिजन में कोहराम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।दूसरी तरफ सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी गोली गौतम की 16 वर्षीय पुत्री अंजली गौतम परिजन की किसी बात से नाराज होकर अपने कमरे में जाकर कपड़े के सहारे गले में फंदा डालने के बाद झूल गई। हालांकि इस दौरान उसके पर जिन्होंने देख लिया और उसे अचेतावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाये। यहां पर उपचार करने के पश्चात हालत सामान्य होने पर परिजन उसे लेकर चले गए।