जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हाईवे पर कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमेठी जनपद फुर्सत नगर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी अनुज तिवारी उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र शिव शंकर तिवारी गुरुवार रात्रि लगभग 9:00 बजे लखनऊ से जौनपुर आते समय सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हाईवे पर कंटेनर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी मौत।कंटेनर को पुलिस ने चालक समेत पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। खबर सुनकर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।