औषधि खाद्य विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र में डेयरी, रेस्टोरेंट और किराना स्टोर पर की गई छापेमारी
जौनपुर।शुद्धता के नाम पर खुलेआम जहर बेचने वालों के खिलाफ डीएम का सख्त आदेश पर। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को मछली शहर क्षेत्र में डेयरी, रेस्टोरेंट और किराना स्टोर पर जबरदस्त छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने मिलावट वाले मिठाई, पनीर,बेसन का सैंपल लिया। 198 लीटर दूषित दूध को नष्ट कराया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ और खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार मुगरा बादशाहपुर में कामधेनु डेयरी पर पहुंचे। यहां 198 लीटर दूध अधोमानक पाया गया।
जिसे तत्काल नष्ट कराया गया।
इसके बाद टीम फ़त्तूपुर में किराना की दुकान से मटर के बेसन का नमूना लिया गया।इसके बाद मछलीशहर नगर में पैराडाइज रेस्टोरेंट,मैक्स तड़का रेस्टोरेंट और अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना लिया गया है।शंकर रेस्टोरेंट सादीगंज, सुजानगंज पड़ाव मछलीशहर में छेना सैंडविच और परवल की मिठाई का नमूना लिया गया है। खाद्य निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उक्त स्थानों पर संकलित नमूना लैब में भेजा जा रहा है।जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।