जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र तहसील के नरहन चकरारेत ढाबे के पास नौवीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थ्तियों में फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हालांकि, बिना पुष्टी के लोग इसे आत्महत्या बता रहें हैं। ज्ञात हो कि केराकत क्षेत्र के नरहन निवासी रामनाथ चौहान की पुत्री रेश्मा चौहान क्षेत्र के ही शिव मूर्ति इंटर कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा कक्षा 9 की बताई जा रही है। बुधवार की सुबह रेश्मा की लाश एक ढाबे के पास स्थित पेड़ पर गले में फंदे से लटकती हुई लाश देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटना की खबर सुनकर लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई हालांकि कुछ पहचान के लोगों ने तुरंत मृतका के भाई को घटना को बताया तो वह आनन फानन में वहां पहुंच गया। मृतक रेश्मा के भाई सरदार चौहान ने बताया कि पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। मां ननिहाल गई हुई थीं।सूचना पर सीओ अजीत कुमार रजत व इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयें और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।