पेट्रोल टैंकर के धक्के से तीन जख्मी, पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर, कार्यवाही में जुटी

Belal Jani
By -

घटना के बाद टैंकर चालक को स्थानीय लोगो ने दौड़ाया तो वह बे तहाशा टैंकर लेकर भाग निकला,लेकिन शहर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के पास टर्न पर टैंकर मोड़ना चाहा लेंकिन नहीं मोड़ सका, तब तक पीछा करने वाले लोग पहुंच गए और उसकी दैनिक समीक्षा कर दी।

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुततुपुर चौराहे के समीप पेट्रोल टैंकर चालक ने टैंकर से तीन लोगों को धक्का देकर घायल कर दिया। और स्थानीय लोगों के दौड़ाने के कारण वह टैंकर लेकर बे तहाशा वहां से भागता हुआ शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित तंदूरी दरबार के पास टर्न पर टैंकर मोड़ने का प्रयास किया लेकिन टैंकर नहीं मोड पाया। इसी दौरान पीछा करने वाले लोग पहुंच गए और उसकी दैनिक समीक्षा कर दी। सूचना पर शकर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी कंचन पांडेय मौके पर पहुंचकर टैंकर चालक को पब्लिक से बचाने के बाद कोबरा जवानों से चालक को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवा दिया। उधर सराय ख्वाजा पुलिस ने पहले ही कुततुपुर चौराहे पर घायल हुए तीनों लोगों को  जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवा दिया और टैंकर को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
बताया जाता है कि वाराणसी जनपद फूलपुर थाना क्षेत्र के बैजआ गांव निवासी इंद्रेश कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र करमराज मंगलवार रात्रि 7:30 से लगभग 8:00 बजे सराय ख्वाजा थाना की तरफ से पेट्रोल टैंकर लेकर आते समय उक्त थाना क्षेत्र के कुततुपुर चौराहे के पास शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छतिया गांव निवासी मोहम्मद सलमान उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन, सब्जी सड़क किनारे ले रहे गाजीपुर जिला थाना मीनू क्षेत्र के अहिरवा गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र मोछूराम, पानी पुरी बेचकर घर जा रहे जालौन जिला शहर के उसर गांव निवासी अमित कुशवाहा उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र देशराज को टैंकर से धक्का देकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जब उसे दौड़ाया तो वह टैंकर लेकर भागते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के बगीचा उमर खां का मोहल्ला स्थित तंदूरी दरबार के पास टर्न पर टैंकर मोड़ नहीं पाया और टैंकर से उतरकर भागने का प्रयास किया तब तक पीछा कर रहे लोग पहुंच गए और उसकी दैनिक समीक्षा कर दिया है। इसी दौरान शकर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी कोबरा जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई और उसे पब्लिक से बचाकर कोबरा जवानों से जिला अस्पताल पहुंचवाकर उसे भर्ती करवा दिया। घटनास्थल पर पहुंची सराय ख्वाजा पुलिस कुततुपुर चौराहा पर घायल हुए तीनों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाने के पश्चात टैंकर को थाने लेकर चली गई। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी।स्थानीय लोगों की माने तो टैंकर चालक इंद्रेश शराब के नशे में धुत रहकर टैंकर को चला रहा था जिसके कारण यह घटना हुई है। घटना को लेकर सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष से दूरभाष पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।