जौनपुर। जिला अस्पताल चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट लेने आए सिकरारा थाने पर तैनात होमगार्ड की अचानक हालत बिगड़ गई। उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है।
बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के लाजीपुर गांव निवासी रामबली यादव उम्र लगभग 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ यादव होमगार्ड है और सिकरारा थाने पर तैनात हैं। गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल चिकित्सा की परीक्षण रिपोर्ट लेने आए थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ गई उन्हें तुरंत इमरजेंसी में कार्यरत चिकित्सकों ने देखा और प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत खराब देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान सिकरारा पुलिस जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंच गई थी।