सांकेतिक चित्र
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा नासही मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान के पास सोमवार की देर शाम करीब छह बजे दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के दौरान एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र स्वर्गीय राणा प्रताप सिंह थाना जफराबाद का हिस्ट्रीशीटर है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद झगड़ा बढ़ने पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार डब्बू के हाथ में लगा, जिससे वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। घायल डब्बू को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल किसी पर नामजद आरोप नहीं लगाया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर घटना की सच्चाई स्पष्ट की जाएगी।