पुलिस ने वायरल वीडियो में जुआ खेलने वाले सभी जुआरियों को दबोचा

Belal Jani
By -

 
जौनपुर।थाना लाइन बाजार अंतर्गत चौकी चौकियां धाम क्षेत्र में जुवा खेलने के वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए आज दिनांक 22.10.2025 को  1.विशाल यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी मंहगूपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष आदि 05 नफर को गिरफ्तार किया गया है। ये वही लोग थे जिनका जुवा खेलते वीडियो वायरल हुआ था। थाना प्रभारी सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी चौकिया प्रभारी ईश चन्द ने सहयोगी जवानों के आज भी जुँआ खेलते हुए मण्डी परिषद चौकियाँ सभी को पकड़ लिया।तथा इसके सम्बंध में थाना लाइन बाजार पर मु0अ0सं0-411/2025 धारा 13 सार्वजनिक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यावाही की जा रही है।