जौनपुर।थाना लाइन बाजार अंतर्गत एक युवक के अवैध असलहे के साथ वायरल फोटो के जाँच के अनुक्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त असलहा लाइटर था।जिसे प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में सहयोगी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। रौनक पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी रामदासपुर नेवादा थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष के पास से बरामद किया गया। रौनक का चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया।
अवैध असलहे के साथ वायरल हुए वीडियो में, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By -
October 22, 2025