जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास बाइकों की भिड़ंत में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के दुल्हेपुर गांव निवासी भोलानाथ चौबे उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र शीतला चौबे रविवार शाम बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए।यहां पर चिकित्सक ने देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।