श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से भिड़ी तीन की मौत, तीन घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमालपुर अंतर्गत गंधौना गांव के समीप एचपी पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा हो गया। दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकरा गई। बोलेरो में कुल छह लोग सवार थे, जो मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर अयोध्या घर लौट रहे थे। हादसे में तीन की मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पुलिस को जवान पहुंच गए।