जौनपुर।छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छठ पूजा के पावन पर्व पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। केराकत तहसील क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी स्थित ताड़ी घाट पर अर्घ्य देते समय एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे से घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान गोलू यादव (20) पुत्र दुलार यादव निवासी सिहोली के रूप में हुई है। वह पब्लिक इंटर कॉलेज का छात्र था। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग पांच बजे गोलू अपने परिजनों के साथ घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गया। कुछ देर बाद स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से उसका शव बरामद कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।