पुलिस ने दुष्कर्म के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -


जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना लाइनबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-417/25 धारा-70(1) बीएनएस थाना लाइन बाजार में वांछित अभियुक्तगण 1.वारिस अली खाँ उर्फ बंटी खाँ पुत्र समद अली खाँ निवासी ताड़तल्ला चहारशू थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2.सतीश कुमार मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को मुखबीर खास की सूचना पर बड़ागर चौराहे से आज दिनांक 28.10.2025  को समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री अमित कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2. का0 भरत राजभर, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
3. का0 विष्णु दत्त,थाना लाइन बाजार,जौनपुर।