इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की कटकर हुई मौत

Belal Jani
By -

 
जौनपुर। वाराणसी फैजाबाद अयोध्या रेलवे प्रखंड स्थित खेतासराय स्टेशन के समीप 
गुरुवार को तारगहना रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध महिला की इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की पहचान नगर पंचायत खेतासराय के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है । 

बताया जाता है कि उक्त मुहल्ला निवासी प्रेमा देवी (65) वर्ष पति स्व पतिराम यादव की दिमागी हालात ठीक नही थी । चरवाहो ने यह सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। आशंका जताई जा रही 11:25 पर बहराइच से वाराणसी जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14214 की चपेट में आ गई  जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजनों में मातम का माहौल है ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि वृद्धा की मानसिक हालत ठीक नही है, ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई ।