पुलिस मौके ए वरदात पर पहुंच छानबीन में जुटी,ग्रामीणों में व्याप्त है दहशत
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौरा (बंधवा) गांव में चोरों ने घर में घुस नकदी समेत कीमती जेवरात लेकर चंपत हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना कर जांच पड़ताल में जुट गई। विदित हो कि राजकुमार पुत्र भृगुनाथ परिवार समेत खाना खा कर सो गए। चोरों ने आधी रात बाद घर के पीछे लगे बेल के पेड़ के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ियों से आंगन में उतरकर कमरे का ताला खोल घर में रखे एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन व एक बाली समेत नगदी पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
भुक्तभोगी के अनुसार आधी रात बाद शौच के लिए गए रामप्रसाद कमरे का दरवाजा खुला देख अनहोनी का अंदेशा हुआ, तो कमरे में जाकर देखा पेटी खुली और सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी परिजनों को दी।तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके ए वारदात पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। भुक्तभोगी ने चोरी हुए सामानों की कुल कीमत लाखों रुपए बताया।वही इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।