खौलते पानी से झुलसी किशोरी की उपचार के दौरान हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। सप्ताह भर पूर्व खौलता पानी शरीर पर अचानक पड़ जाने से गंभीर रूप से झुलसी किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि सुरेरी थाना क्षेत्र के अडियार गांव निवासी बबलू नट की 13 वर्षीय पुत्री कोमल सप्ताह भर पूर्व रसोई घर में चूल्हे पर पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान असावधानी वश खौलता पानी उसके शरीर पर पड़ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।परिजन उसे घरेलू उपचार के पश्चात गांव से सटे हरिहरपुर करौंदी कला गांव में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवा रहे थे। इसी दौरान हालत में सुधार होता ना देख अस्पताल के चिकित्सक ने उसे वाराणसी में उपचार करवाने हेतु भेज दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मंगलवार रात्रि में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। ग्रामीणों की माने तो मृतका अभी लगभग 10 दिन पूर्व मुंबई से आई हुई थी। चार बहनों में यह सबसे छोटी थी।