समाधान दिवस पर थानेदार विक्रम लक्ष्मण सिंह ने,आए 10 मामले में एक का मौके पर किया निस्तारण

Belal Jani
By -



जौनपुर। थाना बक्शा परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में कुल दस राजस्व संबंधित मामले प्रस्तुत किया गया। इनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष नौ मामलों को सम्बंधित गांव के राजस्वकर्मीयों को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकांश गांव के लेखपाल नहीं पहुंचे। जिससे अन्य मामले मौके पर नहीं निस्तारण हो सका। जिस गांव के लेखपाल थाना समाधान दिवस पर नहीं पहचे उस गांव का मामला निस्तारण नहीं हो पाया और मौके पर पहुंचे फरीयादी को परेशानी उठानी पड़ी।बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह द्वारा मौके पर पहुंचे फरियादियों का निस्तारण बेहतर ढंग से कराया गया जिससे मौजूद फरियादियों ने थानाध्यक्ष के सराहनीय कार्य की प्रसंशा की ।