पति की प्रस्तावना से तंग महिला कूदी ट्रेन पटरी पर ,महिला सिपाही ने बचाई जान

Belal Jani
By -

जौनपुर।विवाहिता पति और उसके व्यवहार से इस कदर तंग हो गयी की उसने आत्म हत्या जैसा कठोर कदम उठाने का निर्णय कर लिया। और ट्रेन के सामने कुदरत में हत्या का प्रयास किया लेकिन महिला सिपाही ने उसकी जान को बचा लिया। 
जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी लगभग 24 वर्षीय खुशबू नामक महिला की शादी बीते जनवरी माह में सरपतहां थाना क्षेत्र के दीपचंद के साथ हुई थी।आरोप है समय बीतने के साथ पता चला की लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नही है।इन्ही सब बातों को लेकर दोनों में रोज कलह होने लगी।खुशबू के अनुसार उसका पति उसे प्रताड़ित भी करता था।औऱ तरह तरह से उत्पीड़न कर रहा था।जिसकी शिकायत उसने सरपतहां थाने में की थी मगर कोई कार्यवाई नही हुई।

आये दिन पति की प्रताणना से तंग आकर खुशबू ने रविवार की सुबह जान देने की नीयत से शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन की पटरी पर कूद गई।मगर किसी महिला सिपाही ने उसे देख लिया और अपनी सूझ बूझ से उसकी जान बचा ली।मगर इतने में उसके सर में गम्भीर चोटे आई।घायल अवस्था किसी तरह उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।उपचार के बाद उसे कोतवाली लाया गया।जहां कोतवाली पुलिस उसे समझा बुझाकर किसी तरीके से आगे भविष्य में आत्महत्या जैसा कोई कदम न उठाने के लिए मनाया।