जौनपुर। बुधवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर मॉक ड्रिल व चलाया गया चेकिंग अभियान।आदेश के क्रम में जंक्शन थाना अध्यक्ष थाना जीआरपी वीरेंद्र कुमार सोनकर
मय पुलिस बल तथा प्रभारी निरीक्षक आर0पी0एफ0 अजय कुमार मय फोर्स, जनपदीय पुलिस बल के साथ मॉक ड्रिल व संयुक्त सघन चेकिंग के तहत ट्रेनों एवं यात्रियों के सामानो की
चेकिंग करने के साथ ही पूरे परिसर को चेक किया गया। बता दें इस दौरान लोगों में हलचल जैसा माहौल देखने को मिला।