जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बरौत स्थित प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय से मानीटर व कैमरा चोरी हो गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश यादव द्वारा चोरी की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक जब विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखे तो मानीटर और कक्षा-कक्ष में लगे दो कैमरे चोरी हो गए थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस तरह की घटनाएं हमेशा होती रहती हैं जिससे विद्यालय की सम्पत्ति का नुकसान होता रहता है। पुलिस सूचना दे दी गई है।
स्कूल से मानीटर व कैमरा चोरी
By -
May 06, 2025