पुलिस ने तमंचा के साथ एक को किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।खेतासराय थाना पुलिस ने लेदरही गांव से एक युवक को अवैध देशी तमंचा सहित गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेजा है। 

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी ने हमराह हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव व कांस्टेबल शुभम त्यागी के साथ सोमवार को सुबह 8:40 बजे लेदरही पुलिया के पास से फैय्याज पुत्र धनी निवासी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 कोहरौटी को गिरफ्तार किया। जिसके पास 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि फैय्याज को आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत चालान कर न्यायालय भेजा गया है।