पुलिस ने वारंट और जमीनी विवाद में सात का किया चालान
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खेतासराय पुलिस ने शनिवार को आठ लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न न्यायालय से वारंट जारी हुआ था । अदालत द्वारा इन्हें कई बार सूचना दी गई । फिर भी ये न्यायालय में लंबित अपने मुकदमे में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए
उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, रविंद्रनाथ, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव, राकेश यादव के साथ पुलिस टीम गठित कर टीम ने धीरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ काजू निवासी गोला बाजार,व अब्दुल कादिर उर्फ झिनकू निवासी बाराकला, जय नारायण यादव निवासी ग्राम मनेछा के रूप में हुई है।
जमीन विवाद में चार का चालान
खेतासराय थाना क्षेत्र के अहीरों परशुरामपुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं माने। आखिरकार दो महिला समेत चार लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया गया।
जिनका चालान किया गया है उनमें एक पक्ष से इंद्रसेन पुत्र ललई और इंद्रसेन की पत्नी चंद्रकला शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से अग्रसेन पुत्र ललई और उनकी पत्नी नीलम है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि रास्ते की जमीन के बंटवारे को लेकर इन दोनों परिवारों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है । समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं माने।