युवक को मनबढ़ों पीटकर किया घायल

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के औरी (नरहन) गांव निवासी सौरभ पुत्र वीरेंद्र बुधवार को कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि घर से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए पब्लिक इंटर कालेज के पास सौरभ के दुकान में पहुंच फार्म भर रहे थे कि तभी सुरहुरपुर गांव निवासी आशीष यादव, रामू यादव पुत्र झब्बन व विशाल पुत्र बबलू, प्रांजल यादव पुत्र मुख्तार अज्ञात छ: लोगों के साथ मिल हमला कर लहूलुहान कर दिए। शोरगुल सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा देख उक्त लोग मौके से फरार हो गए। जाते—जाते जानमाल की धमकी दिये। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।