जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई पहाड़ीपट्टी गाँव मे शनिवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत ही गयी। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
गाँव रामपुर थाना केराकत निवासी अखिलेश प्रजापति ने पुलिस को सुचना दिया की मेरे बहन सोनी प्रजापति का विवाह चार साल पहले मई पहाड़ीपट्टी गाँव निवासी संजय प्रजापति पुत्र लौटू प्रजापति के साथ हुआ था। जिसका शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हों गयी।
सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता अपने हमरहियो संग मौके पर पहुचे गये शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गए।