पुलिस ने 8 को गिरफ्तार कर किया चालान,विभिन्न अदालतों से जारी हुआ था वारंट

Belal Jani
By -

जौनपुर। जिले की विभिन्न अदालतों से जारी वारंट के आधार पर जिले की दो थानों की पुलिस टीम ने सोमवार को आठ आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
बाद में उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
पहली कार्रवाई जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने किया है । शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि
गिरफ्तार लोगों में नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद मोहल्ला निवासी नसीम अहमद उर्फ डब्लू पुत्र जमील,
बजरंग घाट ताड़तला निवासी अमित कुमार सेठ पुत्र रामजी सेठ, मुफ्ती मोहल्ला निवासी दिलशाद अहमद पुत्र मुमताज, नईगंज मोहल्ला निवासी राजेश सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर शामिल है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चारों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। कई बार सूचना के बाद भी यह लोग न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।


उधर सरपतहां थाना पुलिस ने चार अन्य वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार लोगों में राजा पुत्र बाबूलाल, रामदवर पुत्र फागू
राजेश कुमार पुत्र हित्तेलाल निवासी ग्राम कोटिला और
निसार पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी गांव मदारपुर शामिल है। सरपतहां पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से वारंट जारी किया गया था।