जौनपुर। जौनपुर जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष सोनकर वीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में उ0नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता प्रभारी जीआरपी चौकी शाहगंज ने दो लोगों को ट्रेन से शराब को पंजाब से बिहार ले जाते समय गुरुवार को दिनांक 08.05.2025 को मय हमराही के साथ विशेष सतर्कता बरतते हुये दौरान चेकिंग ट्रेन सं0 04652 जयनगर क्लोन स्पेशल एक्स0 में 24 अदद शराब की बोतल (750ml) जो कि हरियाणा से बिहार हेतु अवैध रूप ले जाया जा रहा था।बरामद करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद चालान कर न्यायालय भेज दिया।
पकड़े गए अभियुक्त करनप्रीत पुत्र बलविन्दर सिंह नि0 ग्राम बहोरू थाना चाटीविंड जि० अमृतसर पंजाब,विशाल सिंह पुत्र रवि सिंह है।दोनों के अपराध करने का तरीका-अवैध रूप से हरियाणा प्रान्त की शराब को बिहार राज्य ले जाकर उचित दामों पर बेचना। बरामदगी का विवरण:- 24 अदद शराब की बोतल 750ml (Royal Stag) कुल कीमत करीब 17000/-रूपये बताई गई है।
गिरफ्तारी / बरामदगी टीम के सदस्यो में 30नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी जीआरपी चौकी शाहगंज,.-हे0का0 दिलीप कुमार यादव-हे0का0 विनोद कुमार यादव,30नि0 जगदीश प्रसाद बहुगुणा, का0 जनार्दन यादव, पोस्ट आरपीएफ शाहगंज, जौनपुर रहे।