जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के हरखपुर गांव में रविवार को दो लोगो के यहां अज्ञात कारणो से लगीं आग में चार रिहायसी छप्पर जल कर खाक हो गए । इस घटना में लगभग एक लाख से अधिक का गृहस्थी का सामना जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के शिव पूजन निषाद ने बताया कि उनका और शिव सहाय निषाद के दो दो छप्पर सटे हुए स्थित हैं। रविवार को सभी भोजन आदि के बाद सो रहे थें।
भोर में लगभग दो बजे शिवपूजन निषाद को अचानक ज्यादा गर्मी महसूस हुई उनकी नींद उचट गई।उन्होंने देखा कि उनके छप्परसे आग की तेज लपटें उठ रही है। परिजनों को जगा कर बाहर निकाले तब तक आग विकराल हो चुकी थी।
चारो छप्पर धू धू कर जलने लगे।आसपास के लोग आग बुझाने मद लग गए लेकिन तबतक सब कुछ खाक हो गया। परिवार का काफी नुकसान हो गया ।शिवपूजन इस बताया कि आग लगी में दोनो लोगो का 10 कुंतल गेहूं, 6 कुंतल चावल, तीन कुंतल सरसों तथा लगभग 20 कुंतल भूसा के अलावा परिजनों कपड़े दैनिक जीवन के समान बिस्तर, चार पाई आदिजलकर राख हो गया।