जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया। नाबालिग अपने साथ ढाई लाख के गहने व एक लाख पच्चीस हजार नगदी भी लेकर चली गई।दो अलग समुदाय के होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के एक गांव में युवती के परिजन प्रयागराज गए हुए थे।इसी का फायदा उठाते हुए युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया। नाबालिग लड़की जाते जाते अपने साथ अपनी शादी के गहने जिसकी कीमत लगभग ढ़ाई लाख रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा एक लाख पच्चीस हजार रूपए नकद भी लेकर चली गई।परिजन शाम को लौटे तो घर में कोई नहीं था काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली। पड़ोस का युवक भी गायब था ।घर में रखा नकदी व गहने भी गायब थे।दो अलग अलग समुदाय के होने की वजह से गांव में तनाव फैल गया। नाबालिग के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत थानाध्यक्ष दिलिप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।