पुलिस चौकी के बगल से बाइक चोरी

Belal Jani
By -
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत कस्बा स्थित पुलिस चौकी के बगल से चोर घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ले गये। पुलिस चौकी के बगल से बाइक उठा ले गये चोरों के हौसले बुलंद हैं। दो दिन पहले की घटना बताई जा रही है। पुलिस अभी तक चोरी गयी बाइक का पता नहीं लगा पायी है। पुलिस चौकी के पास इस्माइल एक किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस चौकी के बगल में ही उनकी दुकान भी है। उन्होंने अपनी सुपर स्पेलेंडर बाइक घर के बाहर ही खड़ी की थी। चोरी होने की सूचना भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी पर दे दी है।