स्कूटी की चपेट में आकर छात्र जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अटाला मस्जिद के सामने स्थित एक स्कूल के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ़्तार स्कूटी सवार ने स्कूली छात्र को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि  छात्र स्कूल से बाहर निकल रहा था तभी तेज़ गति से स्कूटी लेकर आ रहे सवार ने सामने से टक्कर मार दी। घायल छात्र को मौके पर मौजूद लोगों ने उठाया और स्कूल के अंदर ले गए। घटना के बावजूद स्कूल प्रशासन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को अस्पताल पहुंचाया और मामले को दबाने की कोशिश की।