बारात जा रहे युवक की मौत, बिन द्वारचार के लौटी बारात

Belal Jani
By -
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव निवासी अभिषेक दुबे उम्र लगभग 22 वर्ष और बादल दुबे उम्र लगभग 19 वर्ष बारात में शामिल होने के लिये घर से सराय कंसराय के पास रामनगर गांव में जा रहे थे कि बभनियांव गांव के त्रिमुहानी के बगल बरम बाबा के पास शुक्रवार की देर रात लगभग 8 बजे के करीब ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवक घायल हो गये थे जिसमे अभिषेक दुबे की मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी। इसकी सूचना जैसे ही गांव में परिजनों को हुई तो परिवार में हाहाकार मच गया। जबकि बादल दुबे घायल है और उसका इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं।

अभिषेक 4 बहन और दो भाई थे। भाई में बड़ा अभिषेक ही था, वह मुम्बई में कार्य करता था, कुछ दिन पहले ही परिवार के बारात में शामिल होने के लिये ही आया था उसको कहाँ पता था कि अब वह पुनः मुम्बई नही जा पायेगा। एसओ रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। चालक मौके से फरार था। प्रयास चल रहा हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।