खम्भे से युवक को पकड़ा कर पिटाई का मामला पहुंचा राज्य मानवाधिकार आयोग

Belal Jani
By -

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने के भीतर युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में थाने के भीतर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा युवक को खंभे से बांधकर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन पिटाई नहीं रुकी। यह पूरी घटना थाने के अंदर की बताई जा रही है। डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि यह घटना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि साफ तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है। आयोग से उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पीड़ित युवक ने थानेदार पर पैसे लेकर काम न करने और फिर पैसे मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में पुलिस की बर्बरता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।