तीन युवकों को पिकअप ने कुचला दो की मौत, एक गम्भीर

Belal Jani
By -

मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर।केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार  देर रात गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरापुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतकों की पहचान अर्जुन चौहान (26) वर्ष दूसरा विनोद चौहान (30वर्ष) के रूप में हुई है। घायल युवक महेश चौहान (27) वर्ष जिसका जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। तीनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के मशऊदपुर (कबूलपुर) के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव में एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी के कार्यक्रम से बाइक द्वारा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बहोरापुर गांव के पास केराकत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी।जैसे ही यह खबर पर परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।