जौनपुर।सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी एक वृद्ध सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
उक्त गांव निवासी शेषमनी शुक्ला (65) मछलीशहर बाजार गए थे ।शाम को 6बजे वे साईकिल द्वारा घर वापस लौट रहे थे। मरी माई मंदिर के समीप तेज गति से आ रही टाटा सफारी की चपेट में आ गए।उन्हें टक्कर मारते हुए चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने मदद कर उक्त को सड़क से उठाकर किनारे लाए और एंबुलेंस और 112को सूचना दी।मौके पर पहुंची एंबुलेंस में लादकर पुलिस सी एच सी मछली शहर ले गई। जहा से पैर टूटने और सिर में गम्भीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।