जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर से मड़ियाहूं रोड़ पर जमालपुर गांव में ट्रक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रयागराज से भारत नमक एजेंसी का रसोइ गैस सिलेंडर लाद कर राम भारत गैस एजेंसी बेलवा बाजार जा रहा था। जैसे ही वह जमालपुर गांव में मनोज सरोज के घर के सामने पहुंचा तभी नल पर पानी लेने के लिए गाड़ी बगल लगा रहा था। उसी समय बालू खाली कर मिर्जापुर जा रहा ट्रक पिछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिलेंडर लदा ट्रक रोड के दाहिने तरफ पलट गया। दुर्घटना में बालू के ट्रक चालक हीरा 26 वर्ष निवासी मिर्जापुर थाना सिटी कोतवाली मिर्जापुर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको लोगों ने एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल भेजा। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर क्षेत्र में निकली पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर सहयोग किया। प्रभारी निरीक्षक विनित राय ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं है।