रिहायशी छप्पर में आग से,लाखों का सामान राख, पशु भी झुलसे

Belal Jani
By -

जौनपुर।महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम आग लगने से 5 परिवार का रिहायशी छप्पर सहित लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। छप्पर में बांधे तीन भैंस 5 बकरी भी गंभीर रूप से झुलस गये। गोंदालपुर गांव निवासी रमेश बिंद, इंद्रजीत बिंद, नन्हकू बिंद शिवनाथ बैजनाथ बिंद के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई छप्पर में रखा 25 कुंतल गेहूं, चावल, मोटरसाइकिल, साइकिल चारपाई, बिस्तर सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया छप्पर में बांधी तीन भैंस भी झुलस गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की सहायता किसी तरह आग पर काबू पाया गया। समाचार लिखे जाने तक एक बकरी की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर राजस्व की टीम पहुंचकर मुआयना करते हुए आगे की कारवाई में जुट गई।