पत्थरबाजी की घटना में महिला समेत सात घायल

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह मीठा कुआं में शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे मामूली बात को लेकर एक पक्ष द्वारा की गई पत्थर बाजी की घटना में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। मुंशी शाह उम्र लगभग 60 वर्ष अपने दरवाजे के सामने बैठकर खैनी तंबाकू खाकर थूक दिया। रास्ते से गुजर रहे उसी मोहल्ले के व्यक्ति ने इसका विरोध किया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दूसरे व्यक्ति ने 20 और 25 की संख्या में लोगों को जुटा कर मुंशी के परिवार पर हमला बोलकर पथराव करना शुरू कर दिया। हमले से बचने के लिए मुंशी जब अपने घर में भाग तो हमलावर उसके घर में घुस गए और मुंशी के लड़के सद्दाम का 15 वर्ष शाहिल शाह 22 वर्ष सीमा 17 वर्ष और साहेबा बीस साल को पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों का उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चर्चा है कि हमलावर काफी प्रभावशाली व्यक्ति है। इस घटना में चौकी प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। दिनदहाड़े खुलेआम पत्थर बाजी की इस घटना में अब तक किसी की भी गिरफ्तार होने की कोई सूचना नहीं मिली है।