जालसाज़ी के आरोपी बंदी की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। जालसाज़ी करके दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में जेल में बंद एक बन्दी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक को मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने बीते 13 अप्रैल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 
मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीगंज दक्षिणी निवासी कुलदीप मौर्या पुत्र रामखेलावन उम्र 55 वर्ष को धोखाधड़ी , बेईमानी समेत कई गंभीर धाराओं ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था, शुक्रवार की देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई, जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया यहां हां पर डाक्टर ने देखकर मृत घोषित कर दिया। 

इस मामले में मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल करीब तीन महीने से जेल की सलाखों के पीछे है। 

आरोप है कि मृतक कुलदीप ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे दूसरे की जमीन को चेयरमैन संजय जायसवाल को बेच दिया था।