सरायख्वाजा क्षेत्र निवासी युवक की अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर की गई थी हत्या
डेढ़ दर्जन मामलों में वांटेड आरोपी, पुलिस की गिरफ्त से है दूर
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी के खिलाफ ₹50 हजार का इनाम घोषित किया है। यह अपराधी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम नूसरुद्दीनपुर गांव का फरार इरफान पुत्र असगर है।
जौनपुर के युवक की अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर दुशाहसिक तरीके से की गई थी हत्या।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत शुक्रवार को 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह प्रचार प्रसार भी करवाना शुरू कर दिया है।