जौनपुर। 132/33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हुसैनाबाद पर 27-28 अप्रैल को अनुरक्षण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण उक्त उपकेन्द्र से पोषित समस्त 33 के0वी0 फीडरों एवं 11 के0वी0 फीडरों की सामान्य विद्युत आपूर्ति समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त अवधि में जौनपुर नगर क्षेत्र (उत्तरी एवं दक्षिणी) एवं ग्रामीण क्षेत्र, शाहबड़ेपुर, इमलो जलालपुर, जफराबाद, मुस्तफाबाद, कुद्दपुर आदि स्थान की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। आवश्यकता के दृष्टिगत यह कटौति सामान्य विद्युत आपूर्ति की अवधि में 1 घण्टे अधिक भी की जा सकती है जो उपरोक्त निर्धारित अवधि से पूर्व व बाद तक भी हो सकती है। इस आशय की जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता इं. यादवेन्द्र सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।
27 व 28 अप्रैल को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति: इं. यादवेन्द्र सिंह
By -
April 24, 2025