जमीन न बेचने पर बेटे ने मां का गलादबाकर, जान लेने का किया असफल प्रयास

Belal Jani
By -


जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के मुरारा गांव में कलयुगी बेटे ने मां बाप को मकान खाली करने की धमकी दी। धमकी का विरोध जब मां बाप ने किया तो बेटे ने मां का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। मालूम हो कि इसी गांव निवासी सुशीला सिंह का पुत्र गोवा में रहता है। सुशीला देवी का आरोप है कि उनका बेटा गोवा से 21 सितंबर को घर आया और कुछ दिनों बाद ही मकान खाली करने की धमकी देने लगा। जब विरोध किया तो वह उनका गला दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आगे बताया कि उनका बेटा उनसे पूरी जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। फिल्हाल पुलिस ने प्राप्त तहरीर पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।