रैन बसेरा में सो रहे व्यक्ति को गार्ड ने डंडे से पीटा

Belal Jani
By -

जौनपुर। शाहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा में सराय ख्वाजा क्षेत्र के भैसनी गांव निवासी एक व्यक्ति भाई की पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल में देखभाल करने की वजह से है। वह जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा में सो रहा था। आरोप है कि गार्ड  नीरज राव आए और बगैर कुछ जानकारी किए डंडे से उसे पीट दिया। गार्ड से कारण पूछा गया की आखिर उसे क्यूं मार दिया तो वह कुछ बताने से इंकार करते हुए खामोशी बना लिया।