रंजिशन हुई मारपीट में तीन हुए घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के छीतमपट्टी गांव में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये।
पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के हीं प्रेमनाथ प्रजापति व शनि पुत्रगण राम नेवल, मनीष पुत्र श्याम नरायण गौड़ तथा दिलीप पुत्र अशोक ने परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पर पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें घायल राहुल और धीरज का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया जबकि गम्भीर रुप से घायल मिट्टू पुत्र शिवपूजन को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले में पीड़ित धीरज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।