ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरे वृद्ध की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर कोतवाली  क्षेत्र के बलुआघाट मोहल्ला निवासी मिर्जा वसी हैदर उर्फ लाडले उम्र लगभग 71 वर्ष शनिवार की सुबह जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए महामना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आए थे। ट्रेन स्टेशन से ठहरने के बाद चलते लगी तभी वह ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करते समय  पैर के स्लिप होने की वजह से  गिरकर  ट्रेन की चपेट में आ गये। जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही  मौत हो गई।  उनके परिवार वालों ने बताया कि  ओल्दगंज में प्रिंस वॉच हाउस की  दुकान है दुकान का सामान लेने के लिए वह बनारस जा रहे थे। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया जीआरपी ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।