जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास बाइक सवार वृद्ध महिला से दस हजार रूपए छीनकर उचक्का हुआ फरार।
इसी थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव निवासी वृद्ध महिला मरियम ने बताया कि बुधवार की शाम एक रिश्तेदार को दस हजार रुपये देने के लिए घर से निकली थी। रुमाल में पैसा बांधकर झोले में रख रास्ते से जा रही थी कि उसी समय बाइक सवार उचक्का पहुंच कर महिला को जौनपुर की ओर ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। महिला का आरोप है कि बाइक सवार सलारपुर गांव के पास बाइक खड़ी कर पेशाब किया और वापस आते ही झोला समेत रखा रुपया लेकर फरार हो गए।