जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव निवासी एक युवक को तीन दिन पहले तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड खरस्तीपुर गांव निवासी दरोगा बनवासी बीते 29 नवंबर को शाम को गौराबादशाहपुर कस्बा के कुकुहा मोड़ के पास सड़क पार कर रहा था। उसी समय गौराबादशाहपुर बाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार करते हुए दरोगा वनवासी को सामने से टक्कर मार दिया जिससे दरोगा बनवासी 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सर फट गया था, उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था।
उपचार के दौरान घायल युवक ने तोड़ा दम
By -
December 02, 2024