जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर कादीपुर गांव में शनिवार को दोपहर ई-रिक्शा बोलेरो में आमने-सामने हुई टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार चालक सहित 4 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि कादीपुर गांव निवासी चालक पंकज सरोज अपनी टोटो से सवारी लेकर मड़ियाहूं की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही कादीपुर गांव में पहुंचा था कि मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे चालक पंकज सरोज व उसमें बैठी वंदना सरोज निवासी घमहापुर, नीलम सरोज घमहापुर, रीता प्रजापति मिसिरपुर चितवार गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार चल रहा है।
पिकअप ई-रिक्शा में हुई टक्कर से चार जख्मी
By -
December 07, 2024