जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरामपुर खुर्द निवासी रायसाहब सिंह ने अपने पुत्र पर मारने पीटने और अपमानित करने के साथ ही अपनी पत्नी का हांथ तोड़ने का आरोप बेटे पर लगाते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।
गौरतलब है कि रायसाहब सिंह का पुत्र धीरेन्ज उर्फ़ विपुल नशे का आदी है,और आए दिन अपने परिवारिजनों से विवाद करता रहता है। विगत दिन मामूली कहासूनी को लेकर अपने भाई, पिता को बुरी तरह अपमानित कर रहा था, तभी बीच बचाव करने आई माँ को डंडे से मारकर हांथ तोड़ दिया। घायलावस्था में उपचार हेतु पीड़िता को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।