जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामपुर गांव समाजसेवी हाजी बकरीदु का 115 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सूचना सुबह होते हुए शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किये। समाजसेवी बकरीदु के शव की नमाजे जनाजा पढ़वाने के बाद इमामपुर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। समाजसेवी हाजी बकरीदु अपने पीछे पुत्र मोहम्मद रमजान, मोहम्मद असलम सहित अपने बच्चों को छोड़ गये हैं। इस अवसर पर शिव प्रसाद कनौजिया पूर्व प्रधान, सुजीत वर्मा एडवोकेट, मोहम्मद, शैलेश अग्रहरि, रामबली पाल पूर्व प्रधान, विजय यादव, सुनील अग्रहरि, मोहम्मद मुर्तजा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
115 वर्षीय समाजसेवी हाजी बकरीदु का निधन
By -
December 07, 2024